Chudail Ki Kahani in Hindi

अगर आपको चुड़ैल की कहानिया पसंद है तो आपको यहाँ पर हिंदी में एनिमेटेड चुड़ैल की कहानिया देखने मिलेंगी।

सौतन चुड़ैल

इस कहानी में देखने मिलता है की एक पति पत्नी की किसी बात पर बहस हो रही थी। पत्नी कहती की मुझे तुमसे ये उम्मीद नहीं थी, तुमने मुझे धोका दिया। पति कहता है की मैं तुमसे बोहोत प्यार करता हु। इसपर पत्नी कहती है की तुम मुझे और मेरी बच्ची को मारना चाहते हो, है न। इसपर पति कहता है की मैं ऐसा कभी नहीं कर सकता। देखिये ये दोनों किस बारे में बात कर रहे है।

१०० साल की श्रापित चुड़ैल

राघव और प्रिया की सगाई हो गयी थी। दोनों कार में बैठकर अपने शादी के बारे में बाटे कर रहे थे। राघव के पूछने पर प्रिया उसे बताती है की हम जल्दही शादी करेंगे। इनकी बाटे चल रही थी इसी दौरान उनके कार के सामने एक चुड़ैल आती है। देखिये अब आगे इनके साथ क्या होगा।

भूतोंका का स्कूल

रत का समय था तब कुछ बच्चोंकी पढ़ाई करने की आवाजे सुंई देने लगती है। इस आवाजों को सुनकर एक बच्ची जग जाती है और आवाज कहा से आती है ये पता करने वो बहार चली जाती है। इस आवाज का पता लगाने के लिए वो एक पुराने स्कूल में पहुँच जाती है, जहा उसे एक चुड़ैल टीचर मिलती है। वो टीचर उसे क्लास के अंदर ले जाती है जहा बाकि भूत सिख रहे थे। देखिये आगे इस बच्ची के साथ क्या होता है।

चाँद पर भूतोंकी दिवाली

ये कहानी भूतोंके के गांव की है। ये गांव धरती पर नहीं बल्कि चाँद पर था जहा पर कई भूत और चुड़ैल अपने परिवार के साथ रहते थे। हर दिवाली ये लोग पटाके फोड़ते थे। एक दिन एक बच्चे ने एक चुड़ैल के मुँह पर बम फोड़ दिया, जिससे वो चुड़ैल बोहोत गुस्सा हो गयी। देखिये इस कहानी में वो चुड़ैल आगे क्या करेगी।

Leave a Comment