Dua For Parents In Hindi & English

Dua For Parents ये एक इस्लामिक प्रेयर है जो अपने पेरेंट्स के खुशहाली, सलामती ,अच्छी सेहत और बुरे लोगोंसे बचाने के लिए की जाती है। आपका परिवार बचपन से बड़े होने तक आपकी देखभाल करता है, इसलिए आपकी भी जिम्मेदारी होती है की आप उनके लिए कुछ करे।

Table of Contents

इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की हदीसोमे किस दुआ का जिक्र हुआ है। हमें अपने पेरेंट्स के लिए किस तरह दुआ को पढ़ना चाहिए। हम जो तरीका आपको बताएँगे उस तरीकेसे आपको दुआ को पढ़ना है। सही जानकारी प्राप्त करने के लिए ये आर्टिकल पूरा पढ़िए।

Dua for Parents

رَبِّ ارْحَمْهُمَا كَمَا رَبَّيَانِي صَغِيرًا.

रबबिरहमहमा कमा रब्बेयनि सघीरा

My Lord, have mercy upon my parents as they brought me up [when I was] small.

मेरे अल्लाह, उन पर दया दिखाना जिन्होंने मुझे बड़ा किया और मेरा ख़याल रखा।

Conclusion

बचपन से लेकर बड़े होने तक हमारे परिवार, शिक्षक, और पडोसी हमारा ख़याल रखते है, हमारी ख़ुशी का ध्यान रखते है, और हमारी हर तकलीफ को दूर करने का प्रयास करते है, इसलिए हमें उनके रति सम्मान दिखाना चाहिए और अल्लाह से उनके लिए दुआ करनी चाहिए।

इसलिए हमने इस पोस्ट में दुआ शेयर की है जो आप अपने परिवार, शिक्षक, पडोसी, और हर कोई जो आपकी बेहतर जिंदगी के लिए जिम्मेदार है, उसके लिए कर सकते है। हम आशा करते है की आपको इस पोस्ट में दी गयी जानकारी फायदेमंद लगी होगी। आप इसके बारे में क्या सोचते है ये हमें कमैंट्स में जरूर बताये।

Leave a Comment